ना डरा हूँ ना डरूंगा करके मुश्किलों का सामना में सबसे लड़के आगे बढूंगा
धनौरा नगर पालिका परिषद् के निर्दलीय उमीदवार राहुल अग्रवाल, ने मौ० शिवपुरी, बाईपास मार्ग, मौ० अटटा, गढ़ी, हरदेव बाजार, कलाली रोड, कटरा स्टेशन रोड पर लोगो से अपने समर्थन के लिए जनसंपर्क किया और नगर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए बिना किसी भेदभाव जातिगत, दलगत राजनीति से उठकर होकर मतदान के इस महान कार्य में भाग लेने की अपील की | राहुल अग्रवाल ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी होने के कारण समाज के सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है | आज राहुल अग्रवाल ने शहर में एक जनसंपर्क किया जिसमे नगर के हर गली हर मोहल्ले से भारी बहुमत मिला और जीतने के बाद वे सभी के बीच रहकर विकास कार्यो को किर्यान्विंत करेंगे | जनसंपर्क में राहुल अग्रवाल का कई जगह माला पहनाकर स्वागत भी किया गया | वैभव, सुबोध देवरा, ओमकार अग्रवाल, लक्की, अकबर अली, विशाल अग्रवाल, अजय, विनीत गर्ग, अजय गुप्ता , राकेश, हरिओम शर्मा, अजय कौशिक. अजय सिंह, नागेन्द्र दीपक कौशिक आदि मौजूद थे
ना डरा हूँ ना डरूंगा करके मुश्किलों का सामना में सबसे लड़के आगे बढूंगा
Reviewed by Ravindra Nagar
on
November 22, 2017
Rating:

No comments: