बंद रहेंगी मतदान दिवस पर शराब की दुकाने
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरीय निकाय) श्री कौशल राज शर्मा ने नगरीय सामान्य निर्वाचन, 2017 के दृष्टिगत मतदान और मतगणना दिवस पर लखनऊ जनपद के अन्तर्गत आने वाली समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग, ताड़ी, सैन्य कैन्टीन, एफ0एल0-09/9। एवं समस्त थोक अनुज्ञापनों को पूर्णतया बन्द रखने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद लखनऊ में मादक पदार्थों की दुकानें 24 नवम्बर, 2017 को सायंकाल 05 बजे से 26 नवम्बर, 2017 को मतदान समाप्त होने तक तथा 01 दिसम्बर, 2017 को मतगणना प्रारम्भ होने की तिथि से पूर्व रात्रि 12 बजे से मतगणना समाप्ति की रात्रि 12 बजे तक पूर्णतया बन्द रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवधि में मादक पदार्थों की कोई मात्रा न तो एकत्र और न ही वितरित की जाएंगी रिपोर्ट शीबा खान लखनऊ
बंद रहेंगी मतदान दिवस पर शराब की दुकाने
Reviewed by Ravindra Nagar
on
November 21, 2017
Rating:

No comments: