हाजी मोहम्मद यासीन सैफी ने जनसम्पर्क कर मांगे वोट
धनौरा नगर पालिका परिषद् से कांग्रेस उमीदवार हाजी मोहम्मद यासीन सैफ़ी ने मौ कटरा स्टेशन रोड, अमरोहा रोड पर किया जनसम्पर्क और लोगो से अपने समर्थन के लिए कहा साथ ही उन्होंने अपने पक्ष में लोगों से घर घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की और नगर को स्वच्छ बनाने की बात कही व् बिना किसी भेदभाव जातिगत, दलगत राजनीति से उठकर मतदान के इस पुनीत कार्य में भाग लेने की अपील की हाजी मोहम्मद यासीन सैफी ने लोगो से कहा की उनके चेयरमैन बनाने के बाद सारी सरकारी योजानाओ का लाभ शहर में हर नागरिक को दिलाया जाएगा और जो समस्याये पूर्व में आयी है उन समस्याओं का निदान किया जाएगा है | जनसंपर्क में हाजी मोहम्मद यासीन सैफी को बड़ी तादाद में मुस्लिम बिरादरी का समर्थन मिला धनौरा के स्त्री, पुरूषों ने सैकड़ो की तादाद में भाग लिया और हाजी मोहम्मद यासीन सैफी के लिए वोट मांगे | जनसंपर्क में रियाज अहमद बहादुर सिंह आरिफ आदि लोग साथ रहे
हाजी मोहम्मद यासीन सैफी ने जनसम्पर्क कर मांगे वोट
Reviewed by Ravindra Nagar
on
November 18, 2017
Rating:

No comments: